मंगलवार, 16 जनवरी 2018

अपनी भाषा की बात

नमस्कार,
इधर कुछ दिनों से मैं अपने डायरी से अनुपस्थित रहा। दरअसल मुझे फोन से लिखने में थोड़ा परेशानी हो रही थी अब हिंदी भाषा डाऊनलोड करने के बाद अब हिंदी लिखना आसान हो गया है।हम अपनी बात को अपनी भाषा में सुगमता के साथ कह सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

  विश्व में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहे।  रूस - यूक्रेन/नाटो  , हमास -  इज़राइल , हिज़्बुल्ला - इज़राईल, ईरान -इज़राईल  के सर्वनाशी युद्धों के...