गुरुवार, 31 दिसंबर 2009

नए साल की शुभ कामनाएं .

सभी मित्रों शुभचिंतकों ,विद्वान् पाठकों ,लेखकों ,कवियों, कलाकारों , को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं । हम सभी संकल्प लें कि हम नए साल में एक स्वस्थ , जागरूक ,सह्रदय समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं । हम अपने आसपास के समाज में ही देखें तो दिखाई देगा कि करने के लिए बहुत कुछ है । कमी है तो सिर्फ द्रष्टिकोण की । मौजदा हालात को बेहतर बनाने संकल्प की । मसलन गंगा या अन्य नदियों को प्रदुषण मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय संकल्प से अधिक क्षेत्रीय संकल्प महत्वपूर्ण है । उसी प्रकार सामाज के लिए क्षेत्रीय जागरूकता अधिक महत्वपूर्ण है । अपने आसपास की चीजों को जो की समाज के हित में नहीं है उन्हें बदलने की पहल हमें ही करनी होगी । हमारे आसपास बहुत से ऐसे व्यक्ति महिलाएं ,बच्चे या पशु हैं जिन्हें हमारी जरुरत है । हम अपनी लेखनी उनके हितों के लिए भी चलायें । क्षेत्रीय स्तर साहित्य साधना कर रहे संगठनों को इस ओर भी सक्रिय होना चाहिए ।

  विश्व में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहे।  रूस - यूक्रेन/नाटो  , हमास -  इज़राइल , हिज़्बुल्ला - इज़राईल, ईरान -इज़राईल  के सर्वनाशी युद्धों के...