शनिवार, 15 अगस्त 2009

आज का मौसम बहुत सुहावना था । कल रात से लगी वारिश आज दिन भर रही । इस वारिश से मौसम में एक खुशनुमा तबदीली आ गई है सुबह स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए मिन्टो दीदी जी के स्कूल में गया उसके बाद रामगंगा वेळी पब्लिक स्कूल मैं गया । दोपहर बाद एस,एस ,हीत बिष्ट मेमो,स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में चौखुटिया गया । छोटे -छोटे बच्चों की अभिनय कला बहुत आश्चर्यजनक थी । इस तरह का उत्कृष्ट प्रदर्शन निजी स्कूल के बच्चों व् शिक्षकों की मेहनत का परिणाम थी । हमारे यहाँ के सरकारी स्कूलों -प्राथमिक स्तर से इंटर स्तर तक कहीं भी इतनी उत्कृष्ट प्रस्तुति देखने में नहीं आ रही है । शिक्षा का स्तर तो सोचनीय स्तर तक नीचे गिरा हुआ है उसकी चिंता न तो अभिभावकों को है न शिक्षकों को । हालत यह है कि धनी तबके के लोग अपने बच्चों को मोटी फीस या डोनेशन दे कर निजी शिक्षण संस्थानों में भेज देते हैं । तथा मध्यम व गरीब तबके के लोगों के लिए सरकारी स्कूल एक मजबूरी होते हैं ।

  विश्व में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहे।  रूस - यूक्रेन/नाटो  , हमास -  इज़राइल , हिज़्बुल्ला - इज़राईल, ईरान -इज़राईल  के सर्वनाशी युद्धों के...