सोमवार, 21 सितंबर 2009

प्रतिदिन एक समय

दिन में अपने अन्य कार्यों के साथ सोच रहा था की आज अपने ब्लॉग पर क्या लिखूंगा और अब नींद के मारे बुरा हाल है मन कर रहा है कि छोड़ो भी अब क्या लिखना है । अधिकांश समय इसी कमरे में कम्प्यूटर पर बीता । कभी कुछ --कभी कुछ करता रहा ।उब गया तो रसोई में जाकर चाय बनाकर चाय पी ,फिर खेत में जाकर कुछ काम किया . बच्चों के साथ बैठा ,लौटकर फ़िर कमरे में आया कुछ पुरानी फाइलें देखी । कुछ किताबें तरतीबवार लगाई और अपनी डायरी के पुराने पन्ने पढ़े । कम से कम पाँच सौ पन्ने होंगे जिन्हें सम्पादित करना है । और कम से कम चार सौ कवितायें होंगी जिन्हें संपादित कर प्रकाशन के लिए तैयार करना है । अब इन्हीं कार्यों को प्रथिमकता की सूची में रखना होगा , प्रतिदिन का एक समय इस काम के लिए निर्धारित कर दूंगा ।
असोज के काम ने बहुत जोर पकड़ लिया है । लोग बाज़ार से बिल्कुल से गायब से हो गए हैं । लोग यानी खरीददार ।

  विश्व में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहे।  रूस - यूक्रेन/नाटो  , हमास -  इज़राइल , हिज़्बुल्ला - इज़राईल, ईरान -इज़राईल  के सर्वनाशी युद्धों के...