शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

अल्मोड़ा में नाबार्ड की मीटिंग से से कल रात लौटा । देर हो गई थी ,उमा खाना बनाने लग गई थी । यह मोबाइल भी बड़ी अजीब बला है हर घंटे की सूचना बीबी माँगने लगती है । वैसे इसपर झूठ बोलना काफी आसान है । कहीं बैठे रहो और बीबी पूछे तो कहीं बता दो । लेकिन अगर पकडे गए तो बीबी बुरी तरह पीट भी देगी । -सावधान !
मीटिंग में काफी लोग आये थे । कई नए मित्र बने । कई नयी जानकारियां मिली । अनुभव बढ़ा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

  विश्व में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहे।  रूस - यूक्रेन/नाटो  , हमास -  इज़राइल , हिज़्बुल्ला - इज़राईल, ईरान -इज़राईल  के सर्वनाशी युद्धों के...