छ: तारीख से लगातार बर्षा से चारों ओ़र गहरी हरियाली छा गई है । रामगंगा अपने उफान पर है ।ओह! इतना डरावना उफान । इतनी विशाल नदी को देखकर लगता ही नहीं इस नदी के अस्तित्व को कोई खतरा है लेकिन मई -जून में तो बारिश न होने के कारण इसके भविष्य को लेकर चिंता होने लगी थी ।इसका पानी बिल्कुल सूख चुका था । लोग बे हिसाब मछलियाँ नदी से उठा -उठा कर ले गए ऐसा पहले कभी नहीं देखा । इस बारिश से रास्तों के दोनों ओर कमर कमर तक लम्बी घास उग आई है खेत /जंगल सब हरे भरे हो गए हैं लगभग सभी गधेरों में पानी बहने लगा है काश! धरा का यह हरित कालीन सदाबहार होता । इन गाड़ गधेरों का पानी बारहों मॉस इसी तरह भरा पूरा बहता रहता तो पहाड़ से पलायन आधा रूक जाता। लोग इस पानी और जमीन से अपने लिए सोना उगाते ।
अभी इस अंधेरे में बहार बर्षा की पायल बज रही है -छम्म -छम्म! अँधेरा इतना सुहावना भी होता है ? मन करता है कि इस सुंदर अंधेरे में घुमने निकलूं और उड़ान भरूं मन के आकाश में ।
शुक्रवार, 11 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विश्व में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहे। रूस - यूक्रेन/नाटो , हमास - इज़राइल , हिज़्बुल्ला - इज़राईल, ईरान -इज़राईल के सर्वनाशी युद्धों के...
-
आज बुरी तरह थक गया हूँ । या बुखार आने वाला है । लेकिन सोऊंगा तो ब्लॉग लिखकर ही । कल मैंने लिखा था कि किसान को आर्थिक सुरक्षा देनी होगी । तभी...
-
महंगाई भले ही अरबपति मुख्यमंत्रियों /करोडपति मंत्रियों /उद्योगपतियों /नौकरशाहों /बड़े व्यापारियों के लिए कोई मायने नहीं रखती हो लेकिन बेरोज...
-
बारिश की कमी से किसानों की परेशानी साफ़ दिखने लगी है. यानि फसल तो प्रभावित होगी ही साथ ही पानी की भी किल्लत बनी रहेगी। किसान यानि पहाड़ी ग्...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें