रविवार, 16 अगस्त 2009

आज मेरे ब्लॉग का डेशबोर्ड खो गया था । बड़ी मुश्किल से मिला । सोच रहा था कि आज़ादी के बासठ साल बाद दुनिया में हमारी और हमारे पड़ोसी पाकिस्तान की सामाजिक स्थिति क्या है ? भारत पूरे विश्व मैं शान्ति और सद्भावना के उद्देश्यों साथ -एक महान लोकतान्त्रिक शक्ति के रूप मैं उभर रहा है वहीं पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र और वैश्विक आतंकवाद के केन्द्र के रूप में सामने आया है । एक हिंसक राष्ट्र के तौर पर उभरा है । आज अमेरिकी ड्रोन विमानों के द्वारा पाकिस्तान पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं और पाक सरकार चुपचाप बमों की मार झेल रही है । इन बमों के द्वारा पाकिस्तान के आत्मसम्मान की भी धज्जियाँ उड़ रही हैं पाक सरकार की यह कैसी बेबसी है जबकि पाक उदार और सहयोगी पड़ोसी भारत के साथ युद्ध के लिए तैयार है फिर भी भारत शान्ति और सद्भावना का समर्थक है ।यही विचारधारा भारत को महान बनाती है। दिन यूँ ही गुजरा । बूंदा -बांदी दिनभर रही शाम के समय जगदीश पाण्डेय भाई आए थे कुछ देर उनके साथ बैठकर राजनैतिक चर्चा की साथ में मासीगावं के श्री प्रताप राम जी भी थे । मैं अन्दर डायरी लिख रहा हूँ और बाहर वर्षा का संगीत बज रहा है । अंधेरे मैं वर्षा के इस संगीत की धुन पर कौन नाच रहा होगा ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

  विश्व में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहे।  रूस - यूक्रेन/नाटो  , हमास -  इज़राइल , हिज़्बुल्ला - इज़राईल, ईरान -इज़राईल  के सर्वनाशी युद्धों के...