शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2014

deepawali ki hardik shubh kamanayen

नमस्कार ,
दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सुख और शांति हो।  क्रोध रूपी अंधकार से सब मुक्त हों। समाज हिंसा से मुक्त हो।  लोग निर्भय हों। तनाव से मुक्त हों।
सबके जीवन में प्रेम के प्रकाश का उदय हो.
स्वस्थ समाज ही धन -धान्य का आनंद ले सकता है।

दीपावली की शुभ कामनाओं के साथ ही इंगित करूँगा कि  दीपावली के दिन हम पूरे  भारत में सबसे अधिक प्रदूषण  फैलाते हैं. उसमें सबसे खतरनाक वायु प्रदूषण  है. इस समय हमें हवा,पानी और मिट्टी बचाने की जरूरत  है। प्रदूषण रोकने के लिए एक विशाल जन क्रांति की जरुरत है.
एक ताकतवर संकल्प की जरुरत है.
प्रदूषण रोकने का काम सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता है। क्योंकि सरकार के कई हित  हैं जो प्रदूषण रोकने से  प्रभावित हो सकते हैं. यदि ऐसा नहीं होता तो नदियां कई साल पहले प्रदूषण मुक्त हो चुकी होती। दिल्ली का वातावरण कई साल पहले स्वच्छ हो गया होता।
आवश्यकता जन  संकल्प की है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

  विश्व में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहे।  रूस - यूक्रेन/नाटो  , हमास -  इज़राइल , हिज़्बुल्ला - इज़राईल, ईरान -इज़राईल  के सर्वनाशी युद्धों के...