रविवार, 23 जून 2013

अत्यंत  दुखद ! ह्रदय विदारक !
उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा में मृतकों की आत्मशांति हेतु इश्वर
से प्रार्थना करता हूँ व इश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिजनों को
इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे .
मित्रो,
आप जानते ही हैं कि विगत दिनों उत्तराखंड पर दैवीय आपदा का पहाड़ आ गिरा है, बादल फटने से भीषण तबाही हुई है,मरने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है, वैसे यह अनुमान है कि  मरने वालों की संख्या हजारों में  हो सकती है. अभी भी 2 2 हजार के करीब लोग विभिन्न जगहों में फंसे हुए हैं जिन्हें सेना की मदद से निकाला  जा रहा है इस आपदा में सेना ने राहत  और बचाव का कार्य बहुत ही तत्परता के साथ   किया जिससे हजारों लोगों की जान बचाई जा सकी .यह बहुत ही सराहनीय है.
मित्रो ,
सभी लोगों से निवेदन है की इस आपदा से निबटने में अपना सहयोग करें ,मुख्यमंत्री राहत  कोष उत्तराखंड में अपने आर्थिक योगदान दें .तथा जिस तरह भी बन पड़े अपना योगदान दें .ताकि राहत एवं पुनर्वास का कार्य तेजी से किया जा सके .यह संभवतः भारत में अब तक की सबसे बड़ी आपदा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

  विश्व में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहे।  रूस - यूक्रेन/नाटो  , हमास -  इज़राइल , हिज़्बुल्ला - इज़राईल, ईरान -इज़राईल  के सर्वनाशी युद्धों के...