शनिवार, 22 अगस्त 2009
गावं बुलाते हैं .
फिर एक बार धूप अपना रंग दिखाने लगी है । किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं । दिन मैं तल्ली महरौली गया था । प्रधान जी नहीं मिले तो लौट आया । गावं एक भैंस भी जब रंभाती है तो बड़े प्रेम से । पेड़ बहुत प्रेम से मिलते हैं । रास्ते बहुत ख़याल रखते हैं । हर चीज मैं अपनापन दिखाई देता है । हर कहीं एक सरलता दिखाई देती है नक्काशीदार चौखटों वाले घर बहुत आकर्षित करते हैं बाखलियाँ बहुत लुभाती हैं . आतंरिक तौर पर लोगों मैं आपसी विवाद भी होंगे .मनमुटाव भी होगा . फिर भी गावं शान्ति व् सद्भावना के लिए जाने जाते हैं . खाने के लिए ससुराल चला गया था । कुछ देर श्वसुर जी से बातें की । मासी आते-आते शाम हो चुकी थी । कुछ देर पिताजी के साथ बैठ कर बातें की । उमा ने घास से आने के बाद बताया कि घास काटते वक़्त दराती से उसकी उंगली कट गई है । देखा तो थोडा घाव हो गया था लेकिन मामूली- सा । खाना खाकर अब अपने डेशबोर्ड पर बैठा हूँ सोचने का एक अंत हीन सिलसिला है विषय कहीं से शुरू होता है और कहीं पर ख़त्म ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विश्व में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहे। रूस - यूक्रेन/नाटो , हमास - इज़राइल , हिज़्बुल्ला - इज़राईल, ईरान -इज़राईल के सर्वनाशी युद्धों के...
-
आज बुरी तरह थक गया हूँ । या बुखार आने वाला है । लेकिन सोऊंगा तो ब्लॉग लिखकर ही । कल मैंने लिखा था कि किसान को आर्थिक सुरक्षा देनी होगी । तभी...
-
महंगाई भले ही अरबपति मुख्यमंत्रियों /करोडपति मंत्रियों /उद्योगपतियों /नौकरशाहों /बड़े व्यापारियों के लिए कोई मायने नहीं रखती हो लेकिन बेरोज...
-
बारिश की कमी से किसानों की परेशानी साफ़ दिखने लगी है. यानि फसल तो प्रभावित होगी ही साथ ही पानी की भी किल्लत बनी रहेगी। किसान यानि पहाड़ी ग्...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें